जगद्गुरुकुलम, श्री विद्यामठ, काशी मे बटुकों का हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार

प्रेस विज्ञप्ति

प्रकाशनार्थ

26.1.2023,गुरुवार,वाराणसी-पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज जी के प्रेरणा से 55 बटुको का श्रीविद्यामठ के प्रांगण मे आचार्य रामचंद्रदेव जी के आचार्यत्व मे सामूहिक उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि अनेक राज्य से आये हुए बटुको का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। सर्वप्रथम पंचगव्य धारण कराया गया उसके अनंनतर प्रयाश्चित संकल्प,गोदान पंचाग पूजन,नवग्रह पूजन,नवग्रह होम,यज्ञोपवीत अभिमन्त्रण,यज्ञोपवीत धारण,दंड धारण,गायत्री आह्वान और गायत्री उपदेश दिया गया।उसके बाद समिधा से हवन सम्पन्न हुआ।

जिसमे प्रमुख रूप से सर्वश्री:-पं भूपेंद्र मिश्र,अमित तिवारी,ओमप्रकाश पाण्डेय,प्रेमशंकर उपाध्याय,शिवाकांत मिश्र,मठ के प्रभारी रमेश पाण्डेय, सुरेश मिश्रा,अजय शुक्ला,श्रीराम चौबे,आदित्य पाण्डेय, राकेश तिवारी,रजनीकांत दुबे,प्रदीप पाण्डेय जी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

प्रेषक
प्रेस प्रभारी काशी-सजंय पाण्डेय।
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज।

यह जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के मिडिया प्रभारी संजय पान्डेय जी ने दिया

Discover more from Bindaas Bol Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading