
धारक दल द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2024, दिन शनिवार को धरना स्थल- कलेक्ट्रेट, बलरामपुर में कार्यकर्ताओं सहित जनसंख्या नियंत्रण कानून, मतांतरण विरोधी कानून, न्यायालयों की समय सीमा तय की जाए ताकि प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को 6 माह के अंदर न्याय मिल सके, मंदिरों-मठ को सरकारी शोषण से मुक्त कराया जाए, साथ ही सहारा इंडिया का वकाया भुगतान दिलाया जाए, 5% से अधिक आबादी समूह को अल्पसंख्यक दायरे से बाहर किया जाए धारा 28 और 30 मे संशोधन किया जाए आदि 30 सूत्रीय अपनी मांगों को लेकर प्रातः 10:00 बजे से विशाल धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री करण सिंह, जिला अध्यक्ष सुजीत तिवारी, श्रीमान अशोक आर्य कार्यक्रम में आनंद तिवारी ,सहज राम गिरी, दिलीप कुमार मिश्र, दिनेश कुमार मिश्र, ओमकार पांडे, सहित भारी संख्या में आर्यवीर उपस्थित रहे!