प्रेस विज्ञप्ति
प्रकाशनार्थ
*कोली शेट्टी ने हरियाणा से घोषित किए दो विधानसभा गौप्रत्याशी*
वाराणसी,22.7.24
वाराणसी से वर्तमान चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ चुके युग तुलसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौभक्त कोली शेट्टी शिवकुमार ने राष्ट्रीय कार्यकरिणी के प्रमुख सदस्यों से गहन मन्त्रणा कर वर्तमान हरियाणा विधानसभा चुनाव में दो गौभक्तों को युग तुलसी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया है।
श्रीकोली शेट्टी ने बताया की गौभक्त सन्त धर्मवीर चोटीवाला को राई विधानसभा से और गौभक्त सुनील महाराज को बेरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है।और जनता से अपील किया कि उक्त दोनों प्रत्याशी को गौमाता को राष्ट्रमाता बनवाने हेतु व गोकशी बन्द करवाने हेतु अपना मत प्रदान कर विजयी बनावें।
प्रेषक
कोली शेट्टी शिवकुमार
राष्ट्रीय अध्यक्ष
युग तुलसी पार्टी।