इंदौरः नप्र।
किसी भी हालत में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। चार सौ पार का नारा देने वालों की बात हवाहवाई साबित होगी। भाजपा के ज्यादातर गढ़ में सेंध लग चुकी है। यह बात भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह भदौरिया ने कही। देश में साठ लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही है। कई जगह प्रचार और लोगों से मुलाकात के बाद सर्वे में जो बात सामने आई, उसमें इंडिया गठबंधन को 280 से 300 तक सीट मिलने की उम्मीद भदौरिया जता रहे हैं। कहा कि करीब पांच हजार सियासी जानकारों की राय और बातचीत के बाद यह सर्वे तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2012 से अब तक देश में जितने भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए, उसमें मेरे दावे सटीक रहे।